पुजारा के बाद एक और खिलाड़ी को लेना पड़ सकता है रिटायरमेंट
August 25, 2025
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उनका रिटायरमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब उम्मीद थी कि वे अगले रणजी सीजन में भी अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। पुजारा के बाद एक और खिलाड़ी का नंबर आ सकता है, जो पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।
चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। ये मुकाबला 2023 में हुआ था। उस मैच में पुजारा केवल 14 रन पहली पारी में और दूसरी में 27 रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया। हालांकि तब उम्मीद रही होगी कि वे वापसी कर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुजारा देश और दुनिया में खूब क्रिकेट खेलते रहे, रन भी बनाते रहे, लेकिन उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने आखिरकार रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
पुजारा के साथ ही मैच में यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक और खिलाड़ी खेल रहा था, जो अब टीम से बाहर है। हालांकि पुजारा की तरह उस खिलाड़ी का ये आखिरी टेस्ट मैच नहीं था। हम बात कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे की। जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे टीम से बाहर हुए और अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। अजिंक्य रहाणे भी लगातार कहीं ना कहीं खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी याद बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी को नहीं आई है।
अजिंक्य रहाणे अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन वे इस साल रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने हाल ही में इसका ऐलान किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे। इस बीच इस बात की संभावना काफी कम है कि बीसीसीआई फिर से अजिंक्य रहाणे के पास जाएगी। ऐसे में उनकी वापसी की संभावना ना के बराबर है। अभी तो पुजारा ने ही रिटायरमेंट लिया है, हो सकता है कि जल्द ही रहाणे भी ऐसा ही फैसला लेते हुए नजर आएं।