मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण में थाना को0कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को थाना को0कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को जरिए मुखबिर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से बुलेट मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) 02 नफर अभियुक्त 1. संदीप पुत्र विजय शंकर निवासी अर्जुनपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2. अरविन्द कुमार बिन्द पुत्र जय प्रकाश बिन्द निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो के कब्जे से 02 अदद तमंचा, 01 अदद पिस्टल मय मैग्जीन व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तो के निशानदेही पर थाना को0कटरा क्षेत्र से अन्य 04 अभियुक्तो 3.देव प्रकाश उर्फ आशीष बिन्द पुत्र मुन्शीलाल निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 4. आशीष कुमार बिन्द पुत्र रामवृक्ष निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, 5. प्रदीप उर्फ खेसारी पुत्र राम आसरे बिन्द निवासी खड़हरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 6. सूरज बिन्द पुत्र रूपनारायण बिन्द निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तारी किया गया। 04 अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद पिस्टल मय मैग्जीन, 02 तमंचा व 04 कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।