लखनऊ। लखनऊ जिले के जानकीपुरम विस्तार में रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौके पर पहुंच गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विभागीय, नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि, क्षेत्र में जब तक डायरिया का एक भी मरीज रहेगा, स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित किया जाएगा। इस दौरान श्री पाठक ने क्षेत्र में साफ-सफाई तथा नाली निर्माण अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें कि, जानकीपुरम विस्तार में डायरिया के फैलने से लोग बीमार हो रहे हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोग गंदा पानी आपूर्ति की शिकायत कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने शिविर को खुले स्थान की जगह पास ही एक स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए, मरीजों के परिजनों से मिले। हर संभव मदद और निशुल्क उपचार के लिए कहा है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जानकीपुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर में तत्काल बाल रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजीशियन की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, पार्षद दीपक कुमार, अधिवक्ता विनय पांडे, प्रेम श्रीवास्तव, डीजी हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता जी, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डॉ. एनबी सिंह, जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह सहित कई अफसर मौजूद रहे।
लखनऊः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकीपुरम विस्तार का किया निरीक्षण! जानकीपुरम विस्तार पहुंचकर हालात का लिया जायजा,अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिये निर्देश
August 31, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के जानकीपुरम विस्तार में रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौके पर पहुंच गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विभागीय, नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि, क्षेत्र में जब तक डायरिया का एक भी मरीज रहेगा, स्वास्थ्य शिविर लगातार संचालित किया जाएगा। इस दौरान श्री पाठक ने क्षेत्र में साफ-सफाई तथा नाली निर्माण अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें कि, जानकीपुरम विस्तार में डायरिया के फैलने से लोग बीमार हो रहे हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोग गंदा पानी आपूर्ति की शिकायत कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने शिविर को खुले स्थान की जगह पास ही एक स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए, मरीजों के परिजनों से मिले। हर संभव मदद और निशुल्क उपचार के लिए कहा है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जानकीपुरम स्थित ट्रॉमा सेंटर में तत्काल बाल रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजीशियन की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, पार्षद दीपक कुमार, अधिवक्ता विनय पांडे, प्रेम श्रीवास्तव, डीजी हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता जी, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डॉ. एनबी सिंह, जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह सहित कई अफसर मौजूद रहे।