संग्रामपुर:रास्ता बना नाला, राहगीरों को समस्या
August 31, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। क्षेत्र के चण्डेरिया जाने वाली सड़क नाले के रूप में परिवर्तित हो गयी है करीब 1 फिट पानी सड़क पर भरा है ।इस रास्ते पर आने-जाने वाले राहगीरों को बहुत समस्या हो रही है।ग्रामसभा प्रधान ने बताया कि खस्ता हाल सड़क का कारण जल निगम है जो योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने को लेकर जगह -जगह गड्ढा खोदा कर किया है।शिक्षक राय साहब मिश्रा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण गांव में सड़क नाले के रूप में परिवर्तित हो गया है।इसी प्रकार बीडीसी अज्जू खान ने प्रशासन और सांसद से सड़क के जीर्णोद्धार के लिए मांग की। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सलमान के घर से वर्तमान प्रधान के घर होते हुए मस्जिद , अस्पताल गौशाला, भावलपुर, बनवीरपुर जाने वाला मार्ग है इस रास्ते पर बस, ट्रक, टेंपो सहित सभी वहां आते जाते हैं।