अमेठीः बिजली विभाग सख्त! दस हजार रुपए तक के बकायेदारों का कटेगा बिजली कनेक्श
August 31, 2025
अमेठी। भेंटुआ सब डिवीजन में बिजली बिल की वसूली में कमी आने के बाद विद्युत विभाग सख्त हो गया है। एसडीओ कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार राजस्व वसूली कम हुई है।पहले जहां भेटुआ सब डिवीजन में साढ़े चार करोड़ रुपए की वसूली होती थी, वहीं इस बार अब तक सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रुपए ही जमा हुए हैं। शुक्रवार को एसी के साथ दो घंटे की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।विभाग ने आदेश दिया है कि जिन कमर्शियल उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपए से अधिक बकाया है, उन्हें नोटिस जारी की जाएगी। नोटिस के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द बकाया राशि जमा कर दें।