अमेठीः जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन/ट्रायल्स कार्यक्रम घोषित
August 19, 2025
अमेठी। उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ खां ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर चयनध्ट्रायल्स की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। जिला स्तर पर ट्रायल्स का आयोजन 21 अगस्त 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अमेठी में होगा। इसके बाद मंडल स्तर पर ट्रायल्स 22 अगस्त 2025 को जनपद अयोध्या में संपन्न होंगे। चयनित खिलाड़ियों के बीच प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 अगस्त 2025 तक जिला खेल कार्यालय, मथुरा में किया जाएगा। उपक्रीड़ाधिकारी ने बताया कि चयनध्ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक बालिकाओं को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिभागी खिलाड़ी की जन्मतिथि 01 जनवरी 2012 के बाद की होनी चाहिए।