शाहबाद।पर्यावरण संरक्षण मानव कल्याण फाउंडेशन शाहबाद संस्था द्वारा आज चंदौसी रोड स्थित लक्खी बाग स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया गया । जिसमे उन्होंने विभिन्न प्रकार के छाया दार पौधे लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया और कहा कि पेड़ो का हमारे जीवन में बहुत योगदान है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था का प्रमुख उद्देश्य है कि वह लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना चाहते हैं और इसी उद्देश्य को लेकर हमने इस संगठन का निर्माण किया है। यह हमारा पहला कार्य है आगे भी हम पर्यावरण और समाज के हित में अनगिनत कार्य करेंगे । इस कार्यक्रम में कुलदीप भटनागर , ओमपाल सिंह , सतेंदर सक्सेना , दीपक भारद्वाज , नैनांक शर्मा, राहुल गुप्ता आदि रहे।