उन्नाव। जिले के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के शाहनगर मोहल्ला में गुरुवार शाम एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विजय के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय राम सेवक का बेटा था।परिजनों के अनुसार, विजय जब घर लौटा तो उसे अचानक उल्टियां होने लगीं। उन्हें आशंका हुई कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। छोटे भाई तेजपाल ने उसे तुरंत सीएचसी पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्वास्थ्य कर्मियों ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
विजय ने करीब दस साल पहले चंडीगढ़ निवासी शीतल से प्रेम विवाह किया था। कुछ वर्षों पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह अपने नौ वर्षीय बेटे शिवा के साथ रह रहा था। उसकी बूढ़ी मां मुन्नी देवी, दो छोटे भाई तेजपाल और विजयपाल तथा दो विवाहित बहनें भी हैं।
विजय की अचानक मौत से पूरे परिवार में शोक छा गया है। मां और बहनें बेसुध होकर रो रही हैं। परिजन भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि विजय ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।