उन्नाव। जिले के दही थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनूप लोध के रूप में हुई है।
ग्रामीणों की सूचना पर युवक की पत्नी सुनीता उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनूप की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक की पत्नी सुनीता ने पुलिस को बताया कि उनके पति बीते तीन दिनों से लापता थे। परिवार के लोग उन्हें लगातार खोज रहे थे। सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि अनूप गांव के देवी माता मंदिर के पास अचेत अवस्था में पड़े हैं।
सूचना मिलते ही सुनीता वहां पहुंचीं और पड़ोसी कल्लू के ई-रिक्शा की मदद से पति को घर लाईं। हालत बिगड़ते देख परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद अनूप को मृत घोषित कर दिया।
अनूप मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।
परिजनों ने अनूप की मौत को सामान्य नहीं मानते हुए किसी साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वह बिना किसी जानकारी के तीन दिन से गायब थे। अचानक इस तरह अचेत अवस्था में मंदिर के पास मिलना संदेह पैदा करता है।
दही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।