दिल्ली में शनिवार रात खूब बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी
August 03, 2025
दिल्ली में लगातार बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। यहां शनिवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। इसके चलते कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। रविवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अन्य इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति बन सकती है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। बारिश के चलते दिल्ली के लोगों को उमस से राहत मिली है, लेकिन जल जमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
विजय चौक, कनॉट प्लेस , मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में भारी बारिश के बाद सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। देवली विधानसभा क्षेत्र में भारी जलभराव से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।
आईएमडी ने दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 दर्ज किया गया जो कि ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है।
आईएमडी ने बहादुरगढ़ और मानेसर जैसे एनसीआर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा , ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम , फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित "पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।"
पिछले सप्ताह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आईटीओ में जलभराव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया था और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी थीं। उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान शीघ्र जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों की पहचान कर रही है, जहां बारिश के दौरान बार-बार जलभराव होता है। इन जगहों पर स्थायी समाधान प्रदान करने के लिए आधुनिक जल निकासी व्यवस्था, रीयल-टाइम निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया इकाइयों की योजना पर काम तेज किया जा रहा है।