शाहबाद: सांप के काटने से घायल हुआ 8 वर्षीय बालक
August 24, 2025
शाहबाद। ग्राम लश्करगंज निवासी अमर सिंह का 8 वर्षीय पुत्र अखिलेश भैंस चराने के लिए खेतों में गया था। भैंसों को नियंत्रित रखने के लिए झाड़ियों के बीच से उसने एक डंडा उठाने का प्रयास किया लेकिन इस झाड़ी में छुपे बैठे जहरीले सांप ने इसे अपने ऊपर आक्रमण समझते हुए उसके हाथ में काट लिया। अखिलेश तुरंत दौड़कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को सांप के काटने की पूरी घटना बताइ। परिजन तुरंत बिना देरी किए अखिलेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक जिला अस्पताल में अखिलेश का इलाज चल रहा था।