अमेठीः पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मनाई गई 81वीं जयंती
August 20, 2025
अमेठी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी जनपद में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजीव गांधी संदेश साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जो जिला मुख्यालय गौरीगंज के सैंठा से गौरीगंज सब्जी मंडी बाजार तक संपन्न हुई।साइकिल दौड़ प्रतियोगिता को कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राजीव गांधी जी के आदर्शों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता में मुलायम सिंह यादव (मुंशीगंज) ने प्रथम स्थान, विक्की यादव (तिलोई) ने द्वितीय स्थान, तथा प्रदीप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।कुल प्रतिभागी रहे 25 प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। श्री सिंह ने कहा कि राजीव गांधी जी ने युवाओं की शक्ति और तकनीकी प्रगति को भारत के भविष्य की नींव माना था। आज की साइकिल दौड़ प्रतियोगिता उन्हीं के संदेश को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। अमेठी कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष श्री अनुराग सिंह द्वारा सद्भावना सम्मान एवं पुरस्कार वितरण जिला पुस्तकालय गौरीगंज में आयोजित हुआ इसमें प्रदीप सिंघल बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरस्कार वितरण किया।