पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ का आयोजन जनपद पीलीभीत में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर दिखाया गया।गांधी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मा. राज्यमंत्री के प्रतिनिधि चमकौर सिंह व जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने भाग लिया। बड़ी संख्या में किसान भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।जनपद के सभी सात विकास खण्डोंकृललौरीखेड़ा, अमरिया, बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसंडा, पूरनपुर और एक अन्य ब्लॉक में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ललौरीखेड़ा में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, अमरिया में ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह, बरखेड़ा में कमलेश गंगवार, बीसलपुर में पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा, बिलसंडा में विधायक विवेक वर्मा तथा पूरनपुर में विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ब्लॉक स्तर पर 772 से अधिक कृषकों ने भाग लिया जबकि सभी 720 ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में किसानों ने सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।