टी20 इंटरनेशनल में जिसने भरा धुआं, वनडे में आते ही निकल गई हवा
August 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है, वो हैं डेवाल्ड ब्रेविस। टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की पारियां खेलीं। उम्मीद की जा रही थी कि ब्रेविस इसी फार्म को वनडे में भी जारी रखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में उनकी बुरी तरह हवा निकल गई और वे कुछ भी नहीं कर पाए।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जब टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज हुआ तो पहले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस केवल दो रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 125 रनों की तूफानी और ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद तीसरे मैच में भी उन्होंने तेजी के साथ 53 रन बनाए। यानी सीरीज के पहले मैच में फेल होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार वापसी की और इन दो मैचों के दौरान ही कई रिकॉर्ड तहस नहस कर दिए।
इसके बाद शुरू होती है वनडे सीरीज। टी20 में अच्छा खेल देखने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को यहां भी डेब्यू करने का मौका दिया जाता है। अपने वनडे करियर की पहली ही बॉल पर छक्का लगाने के बाद दूसरी ही बॉल पर ब्रेविस आउट हो गए। यानी इस मैच में उन्होंने दो बॉल खेली और छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी सीरीज के दूसरे मैच में ब्रेविस ने पांच बॉल खेली और केवल एक रन बनाकर चलते बने। यानी पहले दो मैचों में उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला और वे सस्ते में आउट हो गए। जो फार्म उनका टी20 में था, वो अब वनडे में पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
इस सीरीज का अभी एक और मैच बाकी है। उम्मीद है कि इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तान तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें भी मौका देंगे। ऐसे में उन्हें एक और चांस मिल सकता है। ऐसे में जरूर डेवाल्ड ब्रेविस कुछ ऐसा करने चाहेंगे, जो कुछ अलग हो और पहले दो मैचों की नाकामी को भुला दिया जाए। सीरीज का रिजल्ट कुछ भी हो, लेकिन नजर डेवाल्ड ब्रेविस पर जरूर रहेगी। अगर वे चले तो फिर विरोधी टीम के गेंदबाजो की खैर नहीं होती।