प्रतापगढ़। जिले में सोमवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के निर्देश के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में मसाला व फूड सप्लीमेन्ट, न्यूट्रास्यूटिकल्स, इन्फैण्ट फूड (बच्चों का भोजन) खाद्य पेय पदार्थों पर विशेष अभियान चलाकर विधिक नमूना संग्रहण एवं निरीक्षण किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। अभय कुमार सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व मे खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संतोष कुमार दुबे, रोशन सिंह, डा0 तूलिका शर्मा,यादव संजय कुमार नन्हकू तथा शाहब उद्दीन सिद्दीकी द्वारा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कुल 10 नमूनें संग्रहित कर विश्लेषण हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। खाद्य प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के सुसंगित धाराओं में वाद दायर किया जायेगा।
खाद्य सचल दल द्वारा मीट मसाला (एवरेस्ट एवं राजेश ब्राण्ड) के 02 नमूने, गरम मसाला (अशोक एवं गोल्डी ब्राण्ड) के 02 नमूने, प्रोटीन पावडर (फूड सप्लीमेन्ट) के 02 नमूने, सीरप (न्यूट्रास्यूटिकल्स) के 02 नमूने तथा सेरेलक एण्ड बोर्नबीटा (इन्फेण्ट फूड) के 02 नमूने संग्रहित किये गये। अभियान के दौरान खाद्य विक्रेताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ विक्रय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सामान्य जानकारी भी प्रदान की गई है। इस अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थध्पेय पदार्थ उपलब्ध कराने और खाद्य सुरक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।