अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के लिए समिति का गठन, 100 से ज्यादा नेता और हस्तियां शामिल
August 25, 2025
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारत सरकार ने अटल जी की 100वीं जयंती के लिए 100 से ज्यादा राजनेताओं और हस्तियों की एक समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया गया है।'
भारत सरकार के संसकृति मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है- "स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में, सक्षम प्राधिकारी ने एक उच्च स्तरीय समिति के गठन को अनुमोदित किया है। उच्च स्तरीय समिति की संरचना निम्नानुसार है :-
इस राष्ट्रीय स्तर की समिति का अधिदेश निम्नानुसार होगा :
i. स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के स्मरणोत्सव के लिए प्रारंभिक कार्यकलापों सहित नीतियां/योजनाएं, कार्यक्रम अनुमोदित करना तथा इनका पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन करना।
ii. समारोह के विस्तृत कार्यक्रम के लिए सामान्य तारीखों पर निर्णय लेना। समिति की सिफारिशों पर सरकार द्वारा कार्यान्वयन हेतु विचार किया जाएगा जो वर्तमान नियमों, निर्देशों एवं प्रक्रियाओं के अध्यधीन होगा।