पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं के संयोजक ने गांव गांव शुरू की मुहिम
सोनभद्र। सदर विधानसभा 401 में पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के तहत आज रामगढ़ में संगम इण्टर कालेज में कालेज के प्रबन्धन भरत कुशवाहा जी के साथ बच्चों को पेड़ को लगाने च बचाने की सपथ भी दिलवाई गयी छोटे व सैकडों पेड़ बच्चों में वितरित किया गया भाईयों व बहनों ने व विद्यालय परिवार ने हरेक पेड़ को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया । संयोजक श्री मिश्रा ने बताया कि हर गांव पेड़ लगाने का मुहिम युवाओं के साथ शुरू कर दिया गया है पेड़ लगाने अथवा वातावरण को बचाने के लिए हर गांव हर घर पहुंच कर घर के बच्चों के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा उसका संरक्षण बच्चे व उनके परिजन करेंगे वहीं इस मुहिम से युवा पीढ़ी बढ़ चढ़ कर जुड़ रहे हैं इस मौके पर प्रबन्धक भरत सिंह कुशवाहा, राहुल सिंह कुशवाहा, आकाश चौहान विजय चौहान, धीरज कनौजिया विवेक जाटव, व सभी अध्यापक गण रहे व सैकड़ों बच्चे रहे।