जायस/अमेठी। जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसर को समाज और प्रकृति के प्रति समर्पित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया वृक्षारोपण करते हुए जन्मदिन मना रहे डॉ बी आर अम्बेडकर फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष एडवोकेट सन्त प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर जन्मदिन पर यदि हम एक वृक्ष लगाएं,तो यह धरती और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल उपहार होगा। यह सिर्फ पौधा नहीं बल्कि भविष्य की छाया, साँस और हरियाली है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। वृक्षारोपण के इस कार्य ने बच्चों को भी प्रेरणा दी है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान नीम,जामुन, अमरूद,बरगद व अन्य छायादार पौधों का रोपण किया गया।