सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ कांग्रेसियों ने राबर्ट्सगंज धर्मशाला चौक पर लगे खंभे के टेढ़े होने के साथ लगे ट्रांसफार्मर पर ,जहां टेंपरेरी रूप में एक बगल में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसके द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उसने शहर के अंदर जाने वाले रास्ते को करीब आधे के करीब घेर रखा है इसी रास्ते से होकर शिव भक्त कांवरिये तीसरे सोमवार के दिन गुप्त काशी शिवद्वार जलाभिषेक करने भी जाएंगे , ऐसे में शिव भक्तों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है इसी को देखते बर्तमान व्यवस्था बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। जहां आम जनमानस रोजाना बाजार के अंदर जा रहा है वहीं कावरियों(शिव भक्तों) का जब हुजूम चलेगा तो काफी दिक्कतों का सामना आम जनमानस साथ प्रशासन को भी होगा ।इसलिए इसको जल्द से जल्द सही कर वहां की व्यवस्था सही करने की मांग हम सब कर रहे हैं। आशु दुबे ने कहा कि जहां एक और कांवरियों को दिक्कतें आएंगी वही स्कूल जाने वके बच्चों, व्यापारियों,किसानों जो रोजाना चल रहे हैं , जिनको लेकर तमाम बातें कहीं सत्ता पक्ष द्वारा कही जा रही हैं वहीं वास्तविकता हम सबके सामने यहां दिख रही हैं कावरियों के हितों/ तकलीफों को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द सही करने का काम होना चाहिए ।कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि कांवरिया एक साथ चलते हैं और रास्ता छोटा होने की वजह से आने और जाने में दिक्कत की होगी, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि धर्मशाला के आगे/पीछे का रास्ता सही होना चाहिए नाली का पानी भी सड़क पर नही लगना चाहिए,। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में राहुल जैन,दयाराम प्रजापति, सौम्य सोनकर , अमन पाठक, प्रमोद प्रजापति,धीरज केशरी,शिवांग पाठक,आयुष तिवारी रहे ।
!doctype>