Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि एवं यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात डायवर्जन प्लान।

कस्बा रा0गंज में डायवर्जन हेतु कोई वैकल्पिक मार्ग नही है,

सोनभद्र। श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र में विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी की जा रही है।
14 जुलाई 2025
21 जुलाई 2025
23 जुलाई 2025 (श्रावण शिवरात्रि)
28 जुलाई 2025
04 अगस्त 2025
🔹उक्त सभी तिथियों से तीन दिन पूर्व पड़ने वाले शुक्रवार शाम से प्रारंभ होकर मंगलवार तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।
🔹 यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम यातायात संचालन के दृष्टिगत लागू की जा रही है।
➤ जनपद सोनभद्र से मीरजापुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को हिन्दुआरी से होकर वाया सुकृत,अहरौरा होते हुये अपने गनतव्य को जायेगें ।
➤ चोपन की तरफ से आने वाले बड़े/ भारी वाहन जिन्हें मीरजापुर, भदोही व प्रयागराज जाना है वे रा0गंज फ्लाई ओवर ब्रीज होते हुये वाया हिन्दवारी,अहरौरा, टेंगरा मोड़ होते हुये अपने गनतव्य को जायेगें ।
➤ रायपुर-पन्नूगंज से कस्बा रा0गंज या घोरावल तथा चोपन रोड पर जाने वाले भारी वाहन बेलखुरी मोड़ से मधुपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें ।
➤ घोरावल-शाहगंज रोड से रा0गंज शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन शाहगंज तिराहे से वाया राजगढ़ होकर अपने गनतब्य को जायेगें ।
➤ मारकुण्डी की तरफ से कचहरी होते हुये पन्नूगंज जाने वाले भारी वाहन रा0गंज फ्लाई ओवर ब्रीज होते हुये मधुपुर से बेलखुरी तिराहा होकर अपने गनतव्य को जायेगी ।
➤ राजगढ़/ रा0गंज की ओर से ट्रैक्टर से आने वाले श्रद्धालुओं/ कांवरियों को शाहगंज से 04 किमी0 आगे ओदार नामक स्थान से सीधे शिवद्वार मंदिर घोरावल की ओर मोड़ दिया जायेगा ।
➤ विजयगढ़ किला से वाया रा0गंज-शाहगंज से कस्बा घोरावल होते हुए शिवद्वार मंदिर को जाने वाले कांवड मार्ग पर रा0गंज क्षेत्रान्तर्गत छपका तिराहा व धर्मशाला तिराहा पर कांवरियों की भीड़ बढ़ने पर,वाहनों को रोककर कांवरियों/ श्रद्धालुओं को पास कराया जाता है । कस्बा रा0गंज में डायवर्जन हेतु कोई वैकल्पिक मार्ग नही है, फिर भी जिलाधिकारी कार्यालय मुख्य मार्ग गेट से छपका तिराहा होते हुये धर्मशाला चौराहा तक भीड़ बढ़ने पर वन-वे किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |