Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: घर मे घुसे चोर को महिला ने शौचालय में किया बन्द ?पढ़े पूरी ख़बर

घर में तीन बेटियों के साथ अकेली महिला के दिलेरी की हो रही चर्चा।
सोनभद्र। सुकृत चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा (नहर) के पास बीती रात एक चोर अजय गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता के घर में पीछे की बाउंड्री फांदकर अंदर आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक चोर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। घटना रात के लगभग दो बजे की है उस समय गार्जियन के रूप में आदमी कोई नहीं था एक औरत व तीन बच्चियां थीं। वहीं संयोग से लघुशंका के लिए जब महिला बाहर आई तो किसी के आने की आहट सुनकर चोर बाथरूम में ही घुसकर छुप गया। वहीं जब महिला बाथरूम की तरफ आगे बढ़ी तो देखा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति बाथरूम में छुपा है। महिला ने हिम्मत दिखाई और तत्काल बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दी। लेकिन इसके के बाद महिला बूरी तरह से डर गई। रात किसी तरह बाहर पहरा देते हुए बिताई और अपने गार्जियन को सूचित की। वहीं सुबह होते ही महिला द्वारा डायल 112 को सुचना दिया गया तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को सुकृत चौकी ले गई। आपको बताते चलें कि दो महीने पहले भी इसी घर का ताला चोरो के द्वारा तोड़ा गया था, जिसमें एक हथियार को सुकृत पुलिस को सौंपी थी लेकिन फिर उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी तब तक उसी घर में ये दुसरी बार इस प्रकार की घटना घटी है और संयोग से इस बार चोर ही पकड़ा गया। फिलहाल सुकृत चौकी प्रभारी के नाम से प्रार्थना पत्र दे दिया गया है, अब देखना यह है कि पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है, लेकिन स्थानीय लोगों के सामने जब पुलिस ने पूछताछ किया तो चोर ने बताया कि ओ नक्सली है और दस लोगों के साथ था लेकिन अकेले पकड़ा गया जबकि नौ लोग फरार हो गए। वहीं इस घटना से दहशत में पूरा क्षेत्र है।घटना के बाद जब क्षेत्रीय लोगों से पुलिस गश्त के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि इस रास्ते पर पुलिस गश्त नहीं करती और न ही रात में कोई प्रशासन के लोग गश्त में निकलते हैं। वहीं डरे सहमें लोगों ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में रात्रि गश्त लगाने की अपील किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |