Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्या नहीं बना सकते हैं शारीरिक संबंध? ये रहा जवाब


प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के ​लिए एक खास पल होता है. इस दाैरान महिला के शरीर में कई तहर के बदलाव देखने को मिलते हैं. ऐसे में कई बातों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती है. कपल्स के बीच एक सवाल को लेकर मन में हमेशा शंका रहती है कि इस दाैरान संबंध बनाने चाहिए या नहीं. क्या इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा? या मां को कुछ नुकसान तो नहीं पहुंचेगा? आइए जानते हैं कि हेल्थ एक्सपर्ट्स इस बारे में क्या कहते हैं...

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी के दाैरान बाॅडी में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर प्रेग्नेंसी में कोई दिक्कत नहीं है तो इस दौरान दौरान संबंध बना सकते हैं. यह सुरक्षित या कम जो​खिम वाला माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी के दाैरान शरीर में कुछ हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं, जिससे संबंध बनाने की इच्छा हो सकती है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गर्भ में शिशु पर इसका कोई निगेटिव असर नहीं पड़ता है. ​शिशु गर्भाशय में सुरक्षित रहता है. हालांकि, कुछ स्थितियों में बिना डॉक्टर की सलाह के संबंध बनाना जो​खिम भरा हो सकता है.

प्रेग्नेंसी के पहले तिमाही में थकान, मिचली और हार्मोनल बदलाव के कारण इच्छा कम हो सकती है. वहीं दूसरी तिमाही में बहुत सी महिलाएं ज्यादा आराम महसूस करती हैं. तीसरी तिमाही में पेट का आकार बढ़ जाने से पोजिशन चुनने में सावधानी रखनी चाहिए. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दाैरान संबंध बनाने से पहले पार्टनर के मन की बात को समझना भी जरूरी होता है. इस दौरान फिजिकल इंटीमेसी से ज्यादा जरूरी है, एक-दूसरे की भावनाओं को समझना. अगर किसी वजह से मन नहीं है या शरीर तैयार नहीं है, तो जोर डालना गलत है. कपल्स को खुलकर बात करनी चाहिए और एक-दूसरे की सहमति का सम्मान करना चाहिए.

प्रेग्नेंसी में कब नहीं बनाने चाहिए संबंध?
प्लेसेंटा प्रिविया: प्लेसेंटा प्रिविया को निचला प्लेसेंटा भी कहा जाता है. गर्भावस्था के दाैरान ये ​स्थिति कॉम्पलिकेशन बनाती है.
प्रीमैच्योर डिलीवरी का रिस्क: अगर किसी प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशन के चलते प्री-मैच्योर डिलीवरी का रिस्क रहता है तो भी संबंध बनाने से बचना चाहिए. इससे रिस्क बढ़ सकता है.
मिसकैरेज: अगर पूर्व में मिसकैरेज की कोई हिस्ट्री रही है तो ऐसे में सतर्कता बरतनी चाहिए. इस ​स्थिति में संबंध बनाना रिस्की हो सकता है.
जुड़वा बच्चे: अगर गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं तो हेल्थ एक्सपर्ट्स संबंध बनाने से बचने की सलाह दे सकते हैं.
हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी: गर्भावस्था की इस ​स्थिति में संबंध बनाना रिस्क भरा हो सकता है. ऐसे में इस दाैरान सतर्क रहना चाहिए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |