सोनभद्र। जनपद में जहां देर रात एक 10 फीट लंबा अजगर निकल आया और मच गई इलाके में सनसनी। ओबरा थाना क्षेत्र की कॉलोनी में देखे गए इस विशालकाय अजगर को देख कर लोग सहम गए। सोशल मीडिया पर अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है। ओबरा थाना क्षेत्र की, जहां देर रात 10 फीट लंबा अजगर निकल आया। कॉलोनी में रेंगता ये विशालकाय अजगर लोगों के होश उड़ा गया। कुछ पल के लिए तो मानो सांसें थम गईं। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई, और अजगर को पकड़ने की सूचना वन विभाग को दी गई। बताया जा रहा है कि अजगर शिकार की तलाश में बाहर निकला था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने की तैयारी में जुटी है।
!doctype>