सोनभद्र। इस मौके पर डा० प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल एन०यू०एच०एम०, द्वारा शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति के गठन हेतु अध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय एवं समस्त संयुक्त अध्यक्ष व समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया। उक्त बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, (राबर्ट्सगंज, ओबरा एवं रेनुकूट पिपरी) एवं 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें समस्त स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवायें प्रदान की जा रही है। तपश्चात नोडल एन०यू०एच०एम० द्वारां शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं का सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए निराकरण कराना है। जिससे की शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती, संवेदनशील आबादी को चिन्हित करते हुए उनको स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराना। निर्धारित लक्ष्यों के प्रति मासिक उपलब्धियों एवं कमियों आदि के कारणों की समीक्षा करना। बैठक में बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका (संयुक्त अध्यक्ष), दिग्विजय सिह अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरी, डा० टी०पी० सिंह, आई०एम०ए० अध्यक्ष, डा० एच०पी० सिंह, आई०एम०ए० सचिव, डा० गुलाब शंकर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल एन०यू०एच०एम०, डा० गिरधारी लाल, जिला प्रतिरक्षण आधिकारी, डा० जे०पी० सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, हरिमोहन, सी०डी०पी०ओ०,बृजेश पटेल, सिटी मैनेजर, डूडा,राकेश कुमार कन्नौजिया जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक एवं यूपीसेफ, टी०एच०एस०यू०, डब्लू०एच०ओ० के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
!doctype>