Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: 12 लाख का 64 किलो गांजा बरामद कूटरचित नंबर प्लेट कार से दो अभ्युक्त गिरफ्तार।

उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके प्रयागराज ले जाकर झूंसी में ऋतिक पाण्डेय को दे देते हैं।


सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी म्योरपुर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि तभी थाना बभनी से सूचना मिली कि थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत एक इनोवा कार द्वारा एक्सिडेन्ट करके म्योरपुर की तरफ निकली है जिस पर थाना प्रभारी म्योरपुर मय टीम द्वारा इनोवा कार संख्या UP70CX0776 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके प्रयागराज ले जा रहे दो बोरियों में कुल 64 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 12 लाख 82 हजार रुपये) के साथ 02 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-77/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act व 319(2), 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग गांजा लेकर उड़िसा से आ रहे थे कि रास्ते में थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत हम लोगों की गाड़ी से टक्कर हो गयी जहां से बचते बचाते अपनी गाड़ी अनजान रास्ते की तरफ मोड़ दिये तथा मघमन्दवा जंगल में आकर अपनी गाड़ी आड़ में खड़ी करके कुछ समय व्यतीत कर रहे थे हम लोग नंबर प्लेट बदलकर उड़िसा जाते हैं ताकि हमारी गाड़ी कोई पकड़ न पाये वहां से गांजा ले आते हैं तथा झूंसी प्रयागराज ले जाकर ऋतिक पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गधियावा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ हाल पता झूसी प्रयागराज को दे देते हैं, वही गांजा का पैसा लगाते हैं। उनके साथ इस काम में और भी बड़े लोग शामिल हैं जिन्हें वही जानते हैं। हम लोगों का काम सिर्फ इतना है कि उड़िसा में फुलवानी का जड्डू पतारा से गांजा लेकर आते हैं तथा झूंसी में ऋतिक पाण्डेय को दे देते हैं और इस काम के लिए हम लोगों को प्रति चक्कर 20000/- रुपये ऋतिक पाण्डेय देता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |