Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: राजकीय आई0टी0आई0 रावर्ट्सगंज सोनभद्र के परिसर में ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,।

11 सेवायोजित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र व कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कुल 03 प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। 

सोनभद्र। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार आज राजकीय आई0टी0आई0 रावर्ट्सगंज सोनभद्र के परिसर में ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री संजीव गौड़, एवं विशिष्टि अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी जी के द्वारा माॅ सरस्वती देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जाॅब एवं प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद सोनभद्र के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों एवं कौशल विकास केन्द्रों के विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं वर्तमान में प्रशिक्षणरत लगभग 400 प्रशिक्षणार्थी/लाभार्थी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में कुल 11 सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युवाओं को ‘‘कौशल यूथ आईकन‘‘ से सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के कुल 05 लाभार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया। दिनांक 13 जुलाई, 2025 को आयोजित रोजगार मेले में चयनित कुल 11 सेवायोजित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य करने वाले कुल 03 प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि0 रेनुकूट सोनभद्र के प्रतिनिधि विजय व्यास एवं श्री यशवंत कुमार को अप्रेटिस प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री समाज कल्याण उ0प्र0 संजीव गौड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, नोडल राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, राजकीय आई0टी0आई0 नकटू बीजपुर के प्रधानाचार्य गोपाल दास, ज्ञान गंगा निजी आई0टी0आई0 रावर्ट्सगंज के प्रबन्धक कमल देव चौधरी, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र के जिला प्रबन्धक मनीष कुमार तथा साथ ही साथ सभी राजकीय आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |