सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में मानव तस्करी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं बच्चों के शोषण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, थाना चोपन पुलिस द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, चोपन से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाल तस्करी की एक गंभीर साजिश का भंडाफोड़ किया गया। थाना चोपन पर रेलवे सुरक्षा बल, चोपन द्वारा दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति कुछ नाबालिग बच्चों को बाल श्रम के उद्देश्य से अवैध रूप से अन्यत्र ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना चोपन से उ0नि0 प्रशांत कुमार मय पुलिस बल तत्काल रेलवे स्टेशन चोपन पहुंचे तथा मौके पर मौजूद दोनों संदिग्ध व्यक्तियों 01. विक्रम नायक पुत्र मुन्ना उम्र लगभग 22 वर्ष, 02.चुलबुल नायक पुत्र मुन्ना उम्र लगभग 23 वर्ष निवासीगण - ग्राम गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को रोका गया। पूछताछ एवं जाँच के दौरान उनके कब्जे से 06 नाबालिग बच्चे बरामद किए गए, जिन्हें बहलाकर एवं प्रलोभन देकर जबरन बाल श्रम हेतु ले जाया जा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्तगण इन नाबालिग बच्चों को श्रमिक के रूप में कार्य हेतु बाहर ले जा रहे थे। थाना चोपन पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत उक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 238/25 धारा 143(2) BNS व 79 किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम, 2015) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है।
!doctype>