लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के राधाग्राम में नगर निगम की लापरवाही के चलते वहां के निवासी सुरेश लोधी की नाले में गिर जाने से मृत्यु हो गई है। इस घटना के संज्ञान में आने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय सोमवार को मृतक स्व. सुरेश लोधी के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलते हुए उन्हें सांत्वना देते हुए घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
इस मौके पर उपस्थित पत्रकार बन्धुओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह घटना सरकार की उपेक्षा और नगर निगम की घोर लापरवाही का परिणाम है। इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मृतक सुरेश लोधी के परिजनों के साथ खड़ी है।
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान कराया जाए। इसके साथ ही क्षेत्र के सभी खुले नालों की तत्काल सफाई और मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की इस लापरवाही एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चैहान, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉक्टर शहजाद आलम, कोऑर्डिनेटर संजीव पांडे एडवोकेट, इशरत अली, किश्वर जहां, अभिमन्यु विश्वकर्मा, जेबा मलिक, शबाब रजा, इबरत खान, सुनील मिश्रा, प्रतिमा रस्तोगी, जमाल खान, आर्यन मिश्रा, अंसार हुसैन, अजय वर्मा, बाकर मेहंदी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।