बीसलपुरः सावन में शिव आराधना से मिलती है अपार कृपा- संत अवस्थी
July 13, 2025
बीसलपुर। आध्यात्मिक संत एके अवस्थी ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव का पूजन सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करता है। भगवान शिव अत्यंत सरल और कृपालु हैं, तभी उनका नाम भोलेनाथ पड़ा है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण के रुद्रसंहिता में वर्णन है कि पुष्प, चंदन, सुगंधित जल, वस्त्र आदि से पूजन करें, लेकिन यदि यह संभव न हो तो केवल बेलपत्र से ही शिव आराधना सफल हो जाती है।संत अवस्थी ने कहा कि शिवजी संसार के सबसे बड़े चिकित्सक हैं। जो व्यक्ति ज्वर या मानसिक चिंता से ग्रस्त हो, वह जलधारा से शिवलिंग का अभिषेक करे तो कष्टों से मुक्ति मिलती है। जब घर में कलह बढ़े, प्रेम समाप्त हो और दुख बना रहे तो दूध से जलाभिषेक करने से सभी विपत्तियाँ समाप्त हो जाती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सावन मास में ध्यान, साधना और शिव पूजा अवश्य करें।