बीसलपुर । दियोरिया उपकेंद्र के अंतर्गत खरदहा गांव में रविवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई, जब खेतों से गुजर रही कृषि पोषक लाइन के तार जमीन पर झूलते हुए आपस में टकरा गए, जिससे तेज स्पार्किंग हुई और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार बिजली विभाग को इस समस्या की सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। तारों के आपस में लड़ने से एक किसान बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद दियोरिया उपकेंद्र की मशीनें भी खराब हो गईं, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है और भीषण गर्मी में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।बिजली विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि समस्या को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही लाइन को ठीक कर बीच में नया खंभा लगाया जाएगा। मशीनों की मरम्मत का कार्य जारी है ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।