बीसलपुर। बिलसंडा विकास खंड के अटल सभागार में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में पौधारोपण भी किया।अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रवाद और एकता के लिए समर्पित रहा। उनके सिद्धांत आज भी देश को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करें और राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मौर्या, पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, सोनपाल मौर्य, पवन श्रीवास्तव, गौरव पटेल, रणजीत सिंह चैहान, बलवीर सिंह, गुड्डू राजपूत, दयाशंकर मिश्रा, जसपाल सिंह, संत कुमार मिश्रा, मुकेश सक्सेना, कुलदीप सिंह, रवि पंडित, रामकिशोर, मुकेश सिंह, देवेंद्र पटेल, अरविंद शुक्ला, मनोज त्रिवेदी, रिंकू श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा, सुमित जायसवाल, शुभम जायसवाल, परदेशी बाबू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सक्सेना ने किया।