बीसलपुरः पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल! 22 जून को लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से किया गया हमला, पुलिस ने अब तक नहीं दर्ज किया मुकदमा
July 06, 2025
बीसलपुर। थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव कैचुआ निवासी धर्मवीर पुत्र बेचे लाल पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना 22 जून की है, लेकिन पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जिससे पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।घायल धर्मवीर को पहले बिलसंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीटी स्कैन में उसके सिर में गंभीर चोट पाई गई। धर्मवीर ने मोहनलाल पुत्र तुलसीराम, आकाश पुत्र मोहनलाल और टाकनलाल पुत्र बाबूराम पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है।वर्तमान में पीड़ित निजी अस्पताल में उपचाररत है, जबकि पुलिस की निष्क्रियता को लेकर परिजन और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच व कठोर कार्यवाही की मांग की है।