Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः गन्ने की मानसून बुवाई की गई, जिला गन्ना अधिकारी ने बताई इसकी उपलब्धता


पीलीभीत। आज गन्ना विकास परिषद् बीसलपुर के ग्राम बिलासनगर एवं रुपियापुर में गन्ने की मानसून बुवाई की गयी। यह ग्राम बरेली जनपद की फरीदपुर चीनी मिल के अंतर्गत आता है। गन्ना किसानों के लिये जुलाई एवं अगस्त माह के दौरान मानसून बुवाई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है। मानसूनी वर्षा के कारण इस समय मिट्टी में पर्याप्त नमी होती है, जिससे गन्ने का अंकुरण बेहतर होता है।खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा बताया गया कि इस बुवाई सत्र में किसान  उन्नत व रोग प्रतिरोधक किस्मों का प्रयोग करें-जैसे कि...को.लख. 14201,कोशा.13235,कोशा. 17231, कोशा.16231, को. लख. 16202, कोशा. 18231बुवाई से पूर्व बीज उपचार-बुवाई से पूर्व गन्ने के टुकड़ों (सेट्स) को 0.1 प्रतिशत बाविस्टीन (ब्ंतइमदकं्रपउ) के घोल में 10 मिनट तक डुबोकर उपचारित करें, जिससे फफूंद जनित रोगों से सुरक्षा प्राप्त हो सके।बुवाई की विधि-गन्ने की बुवाई 4 फीट (1.2 मीटर) की कतार-दूरी पर करें, जिससे पौधों को पर्याप्त पोषण व वायु संचार मिले। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक आँख अथवा दो आंख वाले गन्ने के टुकड़ों से बुवाई करें, इससे बीज की बचत होती है एवं अधिक पौधे उगाए जा सकते हैं। बुवाई नाली पद्धति ( ट्रेंच विधि ) से करें और खेत में जल निकासी की समुचित व्यवस्था बनाए रखें।समय पर गर्मी उपचारित, स्वस्थ एवं प्रमाणित बीज का उपयोग करें। बुवाई के बाद पहली सिंचाई आवश्यकतानुसार करें और खरपतवार नियंत्रण का ध्यान रखें।क्योकि बारिश मंे खरपतवार अधिक उगते है। इस अवसर पर मनोज साहू ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर, प्रवीन सिंह जोनल इंचार्ज फरीदपुर चीनी मिल, श्रीराम माथुर गन्ना पर्वेक्षक, गन्ना किसान सोमपाल, राजीव, नरेश, रामसेवक, भूपराम, रामपाल गंगवार, लेख राज, चेतराम व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |