लखनऊः बीकेटी क्षेत्र में एसडीएम ने खाद केंद्रों का किया निरीक्षण, एसडीएम बोलें - खाद केंद्रों पर पर भारी मात्रा खाद उपलब्ध,किसानों को दीं जा रहीं हैं खाद
July 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में किसानों की खाद की किल्लत एवं परेशानी व अन्य मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों के नेताओ ने खाद न मिलने का आरोप लगाकर सरकार को घेरा था। बता दें कि बीकेटी उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने गुरुवार को खाद केंद्रों पर निरीक्षण कर खाद केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान बीकेटी उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने सख्त निर्देश देते हुए खाद केंद्रों के प्रभारी से कहा कि, सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी किसान को खाद बिना ना लौटना पडें यह विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बीकेटी क्षेत्र के पहाड़पुर, रामपुर देवरई ,साढामऊ अन्य खाद केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रभारी को सही तरीके से खाद वितरण करने व खाद केंद्रों पर आयें किसानों से सदव्यवहार करने के निर्देश दिए हैं।