लखनऊः इटौंजा से निकलीं दशम कांवड़ यात्रा विधायक, एमएलसी ने कांवड़ियों को किया स्वागत! इटौंजा पुलिस की रही चाकचैबंद व्यवस्था, सैकड़ो लोग हुए कांवड़ यात्रा में शामिल
July 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा पूर्वी माता धाम सेवा समिति सोनिकपुर के तत्वावधान में इटौंजा रत्नेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से आरंभ ष्दशम कांवड़ यात्रा शिविरष् में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला एवं सीतापुर एमएलसी पवन सिंह ने सभी श्रद्धालुजनों अतिथियों एवं वीर कांवड़ियों का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया और समस्त श्रद्धालुओं को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शिव कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि की मंगलमय कामना दी। बता दें कि सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, इस साल कांवड़िया दशम कावड़ यात्रा में सैकड़ों शिव भक्त इटौंजा से चल कर बिठूर पहुंचेंगे और बिठूर गंगा घाट से गंगा लाकर इटौंजा रत्नेश्वर महादेव शिव मंदिर में शिवलिंग पर गंगा अर्पित करेगें। कांवड़ यात्रा प्रमुख संजय सिंह, संरक्षक राजा राघवेंद्र प्रताप सिंह, सहयोगी चंद्रिका बक्स सिंह है। इस दौरान इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश अवस्थी कमल,चमन पांडेय,भाजपा नेता सुधाकर अवस्थी,बाबूलाल गिरी, नागेंद्र सिंह,लाल सिंह, अतुल मिश्रा,योगेंद्र सिंह अन्य कई नगरवासी ग्रामीण मौजूद रहे।