लखनऊः पेट्रोल पंप पर महिला की श्रंगबाजीश्, चप्पल से मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो वायरल
July 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम पेट्रोल पंप पर एक महिला द्वारा हंगामा और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 40 सेकंड के इस वीडियो में महिला पहले खुद तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप कर्मचारियों और फिर अन्य ग्राहकों को धमकाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला हाथ में चप्पल लिए लोगों को अपनी गाड़ियां हटाने को कह रही है। वह चप्पल फेंककर लोगों को मार रही है और उसे रोकने की कोशिश करने वालों को गालियां देकर दौड़ा रही है। मौके पर मौजूद लोग महिला से बचते हुए दिख रहे हैं।महिला लगातार दावा कर रही है कि वह पेट्रोल पंप पर पहले पहुंची थी, इसलिए पहला नंबर उसका है और तेल वही पहले भरवाएगी। पेट्रोल पंप पर मौजूद एक युवक को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है, ष्जब पहले आ गई थी तो कहां थीं?ष् इस दौरान महिला को एक बाइक हटाने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है। मौके पर काम कर रहे लोगों और चश्मदीदों का दावा है कि महिला नशे में धुत होकर हंगामा कर रही थी और लोगों को गालियां दे रही थी। जब कुछ लोगों ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो महिला और भी आक्रामक हो गई। जिस व्यक्ति को महिला ने मारा, वह अन्य लोगों से कह रहा है, ष्भाई, मना कर लो। महिला है इसीलिए कुछ बोल नहीं रहा हूं।ष् यह घटना पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
