शाहबाद: महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ हो कार्यवाही- सपा
July 31, 2025
शाहबाद।कुछ दिन पूर्व एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना शाजिद रशीदी के खिलाफ करवाई करने को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा नेता आशुतोष यादव के नेतृत्व में अनेकों कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार राजेश यादव को सौंपा। आशुतोष यादव का कहना है कि न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान जिस तरह की भाषा और विचार एक जन प्रतिनिधि और महिला सांसद के बारे में दिए गये वह केवल एक महिला जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि संपूर्ण महिला समाज,यादव समाज और राजनैतिक मर्यादाओं का भी घोर उल्लंघन है।ज्ञापन में कहा गया है कि डिंपल यादव एक शिक्षित, सुसंस्कारी और सम्मानित महिला है, जिन्हें समाजवादी विचारधारा में महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है। उनके विरुद्ध इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी समाज में नफरत फैलाने वाली और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने वाली है। ज्ञापन में शाजिद रशीदी के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सपा के युवा नेता आशुतोष यादव, भारतीय किसान यूनियन नेता यदुवंशी हर्षित, सौरभ यादव, जितेंद्र यादव, अनुज पांडेय, अनिल यादव, यशवीर यादव, डीपी यादव, सचिन यादव, गुड्डू यादव, हर्षित सागर,राहुल दिवाकर, प्रेम आर्यन, अनमोल, विशेष सहित अनेकों कार्यकर्ता रहे।