कन्नौज। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित “उत्तर प्रदेश कौशल रथ” आज प्रातः जनपद कन्नौज पहुँचा। इस रथ का उद्देश्य विश्व युवा कौशल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, अनुज कुमार मौर्या द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कन्नौज से कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थानों एवं चैराहों पर पहुंचकर मिशन की योजनाओं की जानकारी आम जनता को देगा। इस अवसर पर विशाल श्रीवास्तव (कार्यदेशक), मुकेश श्रीवास्तव (एमआईएस मैनेजर), शशिकान्त (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), अवनीश द्विवेदी सहित समस्त कौशल विकास स्टाफ, संस्थान के कर्मचारी एवं प्रशिक्षाथÊ उपस्थित रहे।