Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: बेहतर व्यवस्था के साथ नगर में निकाली जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा


शाहबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम कृष्ण दरबार सभा शाहबाद के सौजन्य से रविवार 17 अगस्त के दिन एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभायात्रा ठाकुर द्वारा मंदिर से होते हुए कोतवाली, मेन मार्केट, बजरंग चैक, स्टेट बैंक, बिलारी बस स्टैंड होती हुई बाबा जाहरवीर की समाधि पर जाकर संपन्न होगी। इस स्थान पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंस के पुतले का भी दहन किया जाएगा। इस शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए श्री रामकृष्ण दरबार सभा द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। व्यवस्था को चाक चैबन्द बनाने के लिए पदाधिकारियों ने एक बैठक की जिसमें श्री रामकृष्ण दरबार सभा के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, महाप्रबंधक मुकेश चंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, मंत्री गोपाल गुप्ता के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी रहे। सभी पदाधिकारियों को कुछ ना कुछ  जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। मेला स्थल पर विभिन्न प्रकारों की दुकानें लगाई जाएंगीं। उसके साथ ही शोभायात्रा में शाहबाद का मशहूर महाराजा बैंड अपनी धुनों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। महाराजा बैंड के प्रोपराइटर मास्टर इरफान के अनुसार वह हर वर्ष इस शोभायात्रा में धार्मिक धुनों के आधार पर अपने बैण्डबाजों का प्रदर्शन करते हैं। मास्टर इरफान के अनुसार जिस प्रकार श्री राम कृष्ण दरबार सभा उन पर विश्वास करती है उसी प्रकार वह भी पूरे दिल से शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए पुरजोर मेहनत करते हैं। शोभा यात्रा की समस्त झांकियां बरेली के योगेश कुमार और नेहटोर के मुकेश कुमार शर्मा के कलाकारों द्वारा बनाई जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |