बीसलपुर‘ सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षकों की एनसीएफ-एसई परीक्षा सम्पन्न! शिक्षा नीति पर आधारित परीक्षा में शिक्षकों ने दिखाया समर्पण
July 17, 2025
बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती ब्रज प्रांत के तत्वावधान में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनसीएफ-एसई) पर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। परीक्षा में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गंभीरता और समर्पण के साथ भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य शिक्षण दर्शन, पाठ्यचर्या बोध एवं नवाचार कौशल का मूल्यांकन करना था। पूर्व तैयारी के लिए शिक्षकों को 2000 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी पुस्तिका भी दी गई थी। परीक्षा का सफल संचालन प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया।