बीसलपुरः चोरों ने खोखा काटकर उड़ाया परचून का सामान, 15 दिन में दूसरी बार वारदात! शिव मंदिर के पास रखा था खोखा, आर्थिक तंगी से जूझ रहा पीड़ित
July 17, 2025
बीसलपुर। कस्बे के 12 पत्थर स्थित शिव मंदिर के पास एक परचून की दुकान के लकड़ी के खोखे को काटकर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी कृष्ण कुमार ने अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए खोखा रखा था, जिसमें पान, पुड़िया, सिगरेट, साबुन आदि सामान रखकर बिक्री करता था। बीती रात चोरों ने खोखे को काटकर सामान पार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि यह घटना बीते 15 दिनों में दूसरी बार हुई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।