बीसलपुरः न्याय न मिलने पर दंपति की भूख हड़ताल शुरू, प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप! पीएम आवास की अनुमति न मिलने से नाराज होकर लिया बड़ा कदम
July 17, 2025
बीसलपुर। बरखेड़ा कला वार्ड नंबर 4 निवासी राम प्रसाद व उनकी पत्नी राजरानी को प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि खाते में आने के बावजूद मकान बनाने की अनुमति न मिलने से परेशान होकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करनी पड़ी। बीते 15 जुलाई से रामलीला मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले क्रमिक अनशन चल रहा था, जिसे अब भूख हड़ताल में बदल दिया गया है। तहसीलदार के समझाने के बावजूद कार्यकर्ता असंतुष्ट रहे। पार्टी ने एसडीएम को मांग पत्र भेजकर चेताया है कि न्याय न मिलने तक धरना समाप्त नहीं होगा। मौके पर जिला सह मंत्री भीमसेन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।