शाहबाद। गुरुवार ब्लाक सभागार शाहाबाद में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर के चंदेल की अध्यक्षता में आशाओ को संचारी रोग नियंत्रण अभियान व घर घर दस्तक अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर के चंदेल द्वारा सभी आशा कार्यकत्री को निर्देशित किया गया कि 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विषय में सभी आशा कार्यकत्री को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया। आशा को सामुदायक लोगों के साथ प्रत्येक गांव में एक एक बैठक करेंगी जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चर्चा करना व साफ सफाई के विषय में बताना सुनिश्चित करें।साथ ही दिनांक 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले घर-घर दस्तक अभियान में सभी आशा कार्यकत्री घरों पर सत प्रतिशत भ्रमण करना सुनिश्चित करें ।सभी आशाओं को अभियान के दौरान शत प्रतिशत घरों पर भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही दिनांक 16 जून 2025 से दिनांक 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले दस्त रोको अभियान के विषय में आशा कार्यकत्रियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बीएमसी शादाब अली खां द्वारा बताया गया। संचारी रोगों से बचाव का सबसे सही तरीका मच्छरों से बचाव करना है। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दे। यदि किसी व्यक्ति में संचारी रोगों के लक्षण दिखते हैं तो वह तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराएं। संचारी रोग से बचाव हेतु नगरीय क्षेत्रों में वातावरण तथा व्यक्तिगत स्वछता के उपायों को अपनाना खुले में शौच न करें, शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें, घर के आसपास उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से साफ करे , कूड़े कचरे का गांव से बाहर निस्तारण करें। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मुख्तियार अली द्वारा बताया गया।
नियमित रूप से नालियों की साफ सफाई होनी चाहिए। और घर के आसपास पानी जमा ना होने दे यदि घर के आसपास कहीं पानी जमा है तो उस गड्ढे को मिट्टी से ढक दें या उसमे जला हुआ तेल डाल दे जिससे उस पानी में बैक्टीरिया ना पनपने पाए,डेंगू का मच्छर हमेशा दिन में ही काटते हैं,और साफ पानी में पनपते हैं।घर व घर के आसपास गमला नारियल का खोल, टायर या घर, के किसी खाली बर्तन में पानी जमा न होने दे। बैठक में उपकर सिंह बी सी पी एम व आशा संगिनी आदि उपस्थित रहे।