बाराबंकी। जिले में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के देवा ओवरब्रिज पर दोपहर एक युवक की गर्दन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।
मंजूपुरा निवासी धर्मेश कुमार, जीआईसी ऑडिटोरियम मैदान में अभ्यास के लिए जा रहे थे, अचानक इस जानलेवा मांझे की चपेट में आ गए। गर्दन में मांझा लिपटते ही उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत गिर पड़े। गनीमत रही कि पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आया, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी ओवरब्रिज पर कुछ दिन पहले एक और युवक की गर्दन कटने जैसी घटना हुई थी। उसकी गर्दन पर अब भी मांझे के गहरे निशान हैं। इसके अलावा, पटेल तिराहे के पास लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने भी चाइनीज मांझा फैला मिला, जिससे वहां से गुजरने वालों में डर का माहौल बना हुआ है।