इंस्टाग्राम रील के लिए बीच फ्लाईओवर पर कपल की गंदी हरकत, लोगों ने बताया शर्मनाक
July 14, 2025
हैदराबाद के अरमघर-जू पार्क फ्लाईओवर पर एक युवक और उसकी प्रेमिका द्वारा इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए किया गया खतरनाक स्टंट सुर्खियों में है. रविवार (13 जुलाई, 2025) को कपल मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से फ्लाईओवर पर स्टंट करता नजर आया, जिसमें युवती बाइक के सामने बैठकर अशोभनीय व्यवहार कर रही थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इस कपल की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, जबकि युवती सामने बैठकर रील बना रही थी. इस दौरान अन्य बाइक सवारों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.
स्थानीय लोगों ने इस स्टंट को न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बताया, बल्कि इसे दूसरों के लिए खतरा भी करार दिया. रचकोंडा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस कमिश्नर जी. सुधीर बाबू ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना कार्य न केवल लोगों की जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि सामाजिक माहौल को भी खराब करते हैं.
यह घटना हाल ही में खुले अरमघर-जू पार्क फ्लाईओवर पर हुई, जो 4.04 किलोमीटर लंबा और हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा फ्लाईओवर है. इस फ्लाईओवर का उद्घाटन 6 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने किया था और इसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर समर्पित किया गया.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट करने से बचें और जिम्मेदाराना व्यवहार करें. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया रील्स के लिए खतरनाक गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं. जांच पूरी होने के बाद इस जोड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद है.