भाई शुभांशु शुक्ला के ISI से वापसी को लेकर बहन शुचि ने यूं जताई खुशी
July 14, 2025
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लौटने को तैयार हैं. लखनऊ में उनके परिवार के लिए यह पल बेहद गर्व और भावुकता से भरा है. शुभांशु की मां आशा शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा ने बेटे और भाई की सलामती के लिए भगवान शिव की पूजा की और बताया कि वे उन्हें गले लगाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मां आशा शुक्ला ने कहा, "अगर हमारे बस में होता तो हम वहीं पहुंचकर उसे गले लगा लेते, लेकिन फिलहाल तो हम यहीं से उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि आज के दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की गई. "हम सुबह जल्दी उठे, मंदिर गए और शिव अभिषेक किया. भगवान से प्रार्थना की कि हमारा बेटा सही-सलामत लौटे."
शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "आज फिर वही भावनाएं आ गईं जो उस दिन थीं जब वो मिशन पर जा रहा था. जब वो वापस आएगा, हम खूब जश्न मनाएंगे." उन्होंने कहा कि परिवार ने हर दिन ईश्वर को धन्यवाद दिया और प्रार्थना की. "जब उससे बात होती थी तो वो बहुत खुश नजर आता था. पायलट और अब अंतरिक्ष यात्री बनकर उसने भारत की खूबसूरती को अंतरिक्ष से देखा होगा... और इसमें कोई शक नहीं कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा."
आईएसएस पर रविवार को Axiom-4 मिशन दल के लिए एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने मशहूर अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की लाइन को दोहराया "आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है."
उन्होंने आगे कहा, "आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षी दिखता है, निडर दिखता है, आत्मविश्वासी दिखता है और गर्व से भरा दिखता है. इन्हीं वजहों से मैं फिर से कह सकता हूं कि आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है."