Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्लेन में नहीं थी कोई मैकेनिकल या मेंटेनेस से जुड़ी खराबी-एमडी कैंपबेल विल्सन


अहमदाबाद के एअर इंडिया प्लेन हादसे की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट पर एयरलाइन कंपनी के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में हादसे का शिकार बने एअर इंडिया प्लेन AI171 में किसी भी तरह के मैकेनिकल और मेंटेनेंस से जुड़ी कोई खराबी नहीं पाई गई.

एअर इंडिया के सीईओ ने कहा, 'विमान या इंजन में कोई तकनीकी या रखरखाव से जुड़ी खामी नहीं थी. सभी जरूरी मेंटेनेंस कार्य पूरे किए गए थे. ईंधन की गुणवत्ता में कोई दिक्कत नहीं थी. टेकऑफ रोल में कोई असामान्यता नहीं पाई गई. दोनों पायलटों ने उड़ान से पहले अल्कोहल टेस्ट पास किया था और उनकी मेडिकल स्थिति सामान्य थी.'

CEO ने यह भी क्लीयर किया कि उड़ान से पहले पायलटों ने आवश्यक ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पास किया था और सभी अनिवार्य मेंटेनेंस कार्य समय पर किए गए थे. टेक-ऑफ प्रक्रिया में भी कोई गड़बड़ी नहीं देखी गई.

कैंपवेल विल्सन ने बताया कि DGCA की निगरानी में एअर इंडिया के सभी Boeing 787 विमानों की जांच करवाई गई थी और सभी को उड़ान के लिए उपयुक्त पाया गया है. जांच प्रक्रिया अब भी जारी है और उन्होंने यह कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में अभी तक किसी कारण या सिफारिश का उल्लेख नहीं है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जाना चाहिए.

विल्सन ने कहा कि रिपोर्ट में न तो कोई कारण बताया गया है और न ही सिफारिश की गई है. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वो समय से पहले निष्कर्ष न निकालें क्योंकि जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है.

इस रिपोर्ट में सामने आया कि प्लेन नंबर AI171 ने सही तरीके से टेकऑफ किया था. इसके बाद सब कुछ सामान्य था और वह जरूरी ऊंचाई तक भी पहुंच गया, लेकिन अचानक दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' में चले गए और इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया. जब इंजन तक ईंधन नहीं पहुंचा तो प्लेन उड़ नहीं पाया और क्रैश हो गया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |