अमेठीः समाजसेविका कंचन गुप्ता ने किया पूजन, कांवड़ियों को कराया जलपान दी विदाई
July 27, 2025
अमेठी। चल रहें श्रावण माह में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा का आयोजन जितेन्द्र पटेल द्वारा किया गया जहां कांवड़ियों की यात्रा के पूर्व प्राचीन शिव मंदिर में पूजन वंदन व उसके उपरांत विदाई देने हेतु अमेठी से समाजसेविका कंचन गुप्ता को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जहां पर समाजसेविका कंचन गुप्ता ने प्राचीन शिव मंदिर पर पूजन अर्चन करके कांवड़ियों को जलपान कराया जहां कांवड़ियों संग स्वयं भी लगभग एक किलोमीटर दूर तक कांवड़ यात्रा किया उसके बाद कांवड़ियों को विदाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कांवड़ियों को जलपान कराया और प्राचीन शिव मंदिर में पूजन किया। आयोजकों ने समाजसेविका कंचन गुप्ता को राधा कृष्ण प्रतिमा सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके आगमन पर आभार प्रकट किया । समाजसेविका कंचन गुप्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा का आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। उन्होंने आयोजकों और कांवड़ियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द बढ़ता है।इस अवसर पर कांवड़ियों ने समाजसेविका कंचन गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा दिया गया सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है।