संग्रामपुरः आरओ-एआरओ परीक्षा सकुशल सम्पन्न उपस्थित रही कम
July 27, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए आज 27 जुलाई को परीक्षा सम्पन्न हुई। यह परीक्षा अमेठी जिले में 13 केन्द्र पर कराई गई है।इन केंद्र में जिला केंद्र 72 व परीक्षा केंद्र 13 इण्टर कॉलेज कालिकन धाम क्षेत्र संग्रामपुर में पंजीकृत 384 परीक्षार्थियों में मात्र 199 परीक्षार्थी उपस्थित होकर परीक्षा दी जिसमें 198 महिला वर्ग एक पुरुष शामिल हैं।इस केंद्र पर शेष 185 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इस केन्द्र पर नोडल अधिकारी राहुल सिंह ने बताया की केंद्र स्टैटिक शंशाक मिश्रा सहित 39 रनर स्टाफ लगाए गए वहीं परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए 4 महिला स्टाफ व चार पुरूष वर्ग स्टाफ प्रवेश द्वार पर लगाए गए। केंद्र पर 16 कक्ष बनाएं गये थे जिसमें सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश व्यवस्था की गई ।भारी पुलिस बल की व्यवस्था रही जिसमें थाना संग्रामपुर,थाना मुसाफिर खाना व महिला थाना प्रभारी तैनात रही।इस सकुशल संपन्न परिक्षा होने में सबसे अच्छी व्यवस्था प्रधानाचार्य आरपी सिंह की रही।