जब तक प्रमाणन नहीं हो जाता, फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकती-दिल्ली हाई कोर्ट
July 28, 2025
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज मामले में कहा कि जब तक प्रमाणन नहीं हो जाता, फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकती। इसलिए अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी आरोपी की ओर से पेश हुईं। उन्होंने कोर्ट को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है। वहीं, एएसजी चेतन शर्मा, सेंसर बोर्ड (CBFC) की ओर से पेश हुए और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया निर्माता की ओर से पेश हुए।
कोर्ट ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश अभी देखना है। एक मामले में आज स्थगन की मांग है। बाद में कोर्ट को बताया गया कि आदेश अपलोड हो गया है। कोर्ट ने कहा कि अगर एक मामले में स्थगन मांगा गया है, तो सभी मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।
कोर्ट ने कहा कि घबराएं नहीं, आराम से तर्क रखें। हम बस यह जानना चाहते हैं कि आपने पुनः प्रमाणन के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक प्रमाणन नहीं हुआ है। बिना प्रमाणन के फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकती। अदालत ने कहा कि आज कोई जल्दबाजी नहीं है, हम इस मामले की सुनवाई बुधवार को करेंगे।